60+ Best of Desi Bhabhi Jokes in Hindi | भाभी जी के मजेदार चुटकुले | Funny Jokes Images, Comedy और Meme- Hindi Joke Woke
Last Updated on: 26 May 2024
दोस्तों अगर बात करें Devar Bhabhi Jokes की तो इंटरनेट और सोशल मीडिया जैसे- Facebook, Instagram पर इस कैटेगरी के Hindi Jokes काफी सर्च किए जाते हैं। भाभियाँ अगर किसी से सबसे ज्यादा हंसी मजाक करती हैं तो वह अपने देवरो से करती हैं और ननद से तो शायद ही किसी भाभी की बनी हो। देवर भी अपनी भाभियों से हंसी मजाक करते रहते हैं।
दोस्तों आपने ‘Bhabhi Ji Ghar Par Hain’ टीवी सीरियल जरूर देखा होगा। हमने अपने पोस्ट में कहीं-कहीं Anguri Bhabhi Jokes और विभूति नारायण मिश्रा के जोक्स को भी शामिल किया है।
तो दोस्तों HindiJokeWoke आपके लिए लेकर आया हैं Best Bhabhi Jokes in Hindi. जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपने सारे दु:ख दर्द भुला कर खूब हंसेगे। हमारे ब्लॉग पर ‘Bhabhi Jokes’ की कैटेगरी में जोक्स/चुटकुलो की वर्तमान संख्या 60 से भी ज्यादा है, और आने वाले दिनों में 'new devar bhabhi jokes' के शामिल होने के कारण यह निरंतर बढ़ती जाएगी। बात करें devar bhabhi jokes hindi की, तो इससे पहले एक नजर डाल लेते हैं ब्लॉग पोस्ट लेख के मुख्य बिन्दुओ पर, जोकि इस प्रकार हैं:
हमारा प्रयास यही है कि हमारे ब्लॉग पर पाठकों का अनुभव अन्य ब्लॉक की तुलना में बेहतर रहे। इसका ध्यान रखते हुए हमने अपने पोस्ट में ‘Bhabhi Jokes in Hindi Images’ और 'bhabhi ji jokes image' का भी प्रयोग किया है। तो पढ़िए 'bhaiya bhabhi jokes in hindi' और “Has Lo Ji Bhar Ke”.
Best of Bhabhi Jokes in Hindi, Funny Images and also Anguri Bhabhi Jokes are Here :
लेकिन अब यह कमान लड़कियों 👱♀️ ने भी अपने हाथों में ले ली हैं,
.
अब आप सोच रहें होंगे कैसे? तो ऐसे…
.
एक प्रसिद्ध ज्यादा पैसे कमाने वाले लड़के के साथ बच्चा पैदा करों,
फिर उससे शादी करो,
और फिर उसे तलाक दे दो,
स्टार्टअप आइडिया with जीरो फंडिंग।
.
(#hardik pandya and natasa news)😁😂🤣
.
फंटू : कल तेरी भाभी के जन्मदिन का केक लाया था 😒
मंटू : लेकिन इसका आँखें सूजने से क्या सम्बंध हुआ भला? 😞
.
फंटू : यार, तेरी भाभी का नाम हैं तपस्या, लेकिन साले केक वाले दुकानदार ने लिख दिया..
.
'हैंप्पी बर्थडे समस्या' 😯
मंटू : 😂😁😂
कुछ बच्चे गली में सड़क पर पटाखे 💥 जला रहे थे,
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगाई ही थी कि सामने से भाभी आती दिखी। 🙈
.
सभी बच्चे चिल्लाने लगे,
.
भाभी पटाखा हैं...😜
भाभी पटाखा हैं...😜
भाभी पटाखा हैं...😜
.
भाभी मुस्कुराई और बोली : नही रे पगलो अब पहले जैसी बात कहां? 😂😁😂
जमुनिया भाभी चप्पल 👡 वाली दुकान पर गयी और बोली : भैया जरा चप्पल दिखाओ?
.
दुकानदार : भाभी जी कितने नंबर का? 😕
.
जमुनिया भाभी : 34 🙈
दुकानदार बेहोश होते-होते बचा 😓😓
.
दुकानदार : भाभी जी, दिमाग पे जोर लगा कर सोचो,
क्या लेने निकली थी घर से? 😂😂
100+ Best of Girlfriend Boyfriend Jokes in Hindi | गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के मजेदार चुटकुले
Girlfriend Boyfriend funny Shayari in Hindi | गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर फनी शायरी
Girlfriend Boyfriend funny WhatsApp Status Jokes in Hindi | गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर मजेदार व्हाट्सएप्प स्टेटस जोक्स
विभूति : अरे वाह भाभी जी, कौन से बैंक में? 😗😐
अंगूरी भाभी : एक किस 💋 में।
.
विभूति बेहोश होते होते बचा और बोला : अरे भाभीजी वो एक किस नहीं, Axis Bank हैं। 😩
.
अंगूरी भाभी : हाय दैइया, सही पकड़े हैं। 😂😁😂
तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने देख लिया ! 🙈
बात कोर्ट तक पहुँची...
.
जज: क्या हुआ?
पप्पू : जज साहब भाभी जी ने मुझे नहाते हुए देख लिया, 😔
.
जज : तो तुम क्या चाहते हो?
.
पप्पू: बदला 🙈
जज: डालो इसको जेल में। 😂😁😂
Devar Bhabhi Funny Jokes in Hindi | देवर भाभी के मजेदार चुटकुले
बात करें devar bhabhi ke jokes कि तो, अब ये भी कोई पूँछने की बात है। भाभी अपने देवर से हँसी मज़ाक़ नहीं करेगी तो क्या सास,ससुर या जेठ से करेगी? जब एक लड़की शादी के बाद अपना घर छोड़कर अपने ससुराल आती है तो वहा उसे को पति के अलावा एक अच्छे पुरुष मित्र अथवा अपने भाई जैसे किसी की ज़रूरत होती है, जिसके साथ वह हँसी मजाक कर सके, जिसके लिए देवर होता है। ठीक उसी प्रकार पुरुष(देवर) को भी अपनी पत्नी के अलावा महिला मित्र या बहन जैसी किसी की आवश्यकता होती है, जिसके साथ वह हँसी मजाक और छोटी-छोटी बातों पर नोंकझोंक कर सके। जिसकी कमी उसकी भाभी पूरा करती है। बस तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ short funny bhabhi jokes in hindi पर।
.
फंटू : हे भगवान, मेरे सामने वाले मकान में भाभी जी 👩 शिफ्ट हो जाये।
.
भगवान : रुक-रुक आगे कुछ मत बोलना तू,
इसको एक तरफ बैठाओ, शायद इसकी दारु उतरी नहीं है। 😂😁😂
.
पति के Mobile 📱 में नंबर कुछ अलग ही ढंग से Save किए हुए थे।
जैसे : सिर का इलाज, होठों का इलाज, दिल का इलाज।
.
पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया,
नाम आया 'ला-इलाज'। 😂
.
पत्नी ने फिर गुस्से में पड़ोस की भाभी जी का नंबर डायल किया
नाम आया 'दिल का इलाज' 🙈😁😂
और Facebook पर डाल दी। 😜
.
अगले दिन किसी Facebook पेज पर उनकी वही फोटो देखी,
साथ में लिखा था...
.
“अपने गरीब मां बाप के लिए ऑटो 🚕 चलाने वाली बहन के लिए कितने Like?”। 😂😁😂
.
अगर आपकी Wife दो सिम कार्ड वाला Mobile यूज़ करती है।
तो नंबर केवल Wife के नाम से ही Save करें। 😓
.
Wife-1 और Wife-2 नाम से कभी Save ना करें। 😒
-मंटू शर्मा जी ICU से 😂😁😂
50+ Best of Husband Wife Jokes in Hindi | पति-पत्नी के बीच चुटकुले
100+ Best of Teacher Student Jokes in Hindi | टीचर स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले
30+ Best of Saas Bahu Jokes in Hindi | सास बहू के मजेदार चुटकुले
.
भाभी जी : तो फिर भी सामने रखे बॉक्स में क्या है, चलो झूठ मत बोलो दिखाओ वह भी। 😠
.
दुकानदार : बहन रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा लंच 'रोटी-अचार' है। 😂😁😂
Devar Bhabhi Funny Shayari in Hindi | देवर भाभी के मजेदार जोक शायरी
बात करें devar bhabhi jokes shayari in hindi कि तो devar bhabhi jokes के आलावा लोगो को bhabhi funny shayari in hindi भी पढ़ना काफी पसंद हैं। ससुराल में भाभियों की bonding जितनी मजबूत अपने देवरों से होती हैं उतनी शायद ही मजबूत अपनी ननद से हो। देख गया हैं कि भाभियों को अपने ससुराल में कई देवरों का होना जितना पसंद होता है उतना ही अधिक ननदों का होना उसे नापसंद भी होता हैं। इसके पीछे का कारण भी मजेदार हैं। जैसे: अधिकांशतः ननद भाभियों के कामों पर नजर जरुर बनाये रखती हैं। घर के काम के दौरान यदि भाभियों से कुछ भी उल्टा-सीधा हो जाता हैं तो इसकी total report सास तक ननद ही पहुचाती हैं। उसके बाद घर में सास-बहू के बीच महाभारत होगा या नही यह इस बात पर निर्भर करेगा कि ननद ने उस बात में क्या मिर्च-मसाला डालकर सास से कहा हैं। दूसरी तरफ देवर सामान्यतः इन सब चीजो से दूर ही रहते हैं। तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ short funny bhabhi jokes shayari पर।
.
जबकी सारे पति👨 अपनी पत्नि की बहनों यानि सालियों🧘🏻 को प्यार से ही देखते हैं।🤭
.
पुरूष वाकई महान होते हैं...🤨
बस कभी....🤔
.
अपनी महानता का ढिंढोरा नहीं पिटते।😁😂🤣
किस कदर चोट खाए हुए हैं,🙄
.
मजाक-मजाक में पड़ोस की भाभी को छेड़ दिया था,🙈
.
सुबह उसके पति ने जमकर मारा है और अब उसके भाई भी आए हुए हैं।😊
देवर- भाभी जी, सुना है अब आप तीसरी शादी करने जा रही हो?🫣🫣
.
भाभी- हां देवर जी, क्या करूं?🥹
तुम्हारे पहले भैया अल्लाह को प्यारे हो गए थे और दूसरे पड़ोसन को।👀
.
देवर ऑन द स्पॉट बेहोश।🤣🤣🤣
50+ Best of Father-Son Jokes in Hindi | बाप बेटे के मजेदार चुटकुले
Chutkule or Jokes Kya Hai in Hindi | जोक या चुटकुला क्या हैं?
Importance and Impact of Jokes: Humor in Daily Life | चुटकुलों का महत्व और प्रभाव: दैनिक जीवन में हास्य
.
देवर (भाभी से)- भाभी जी👩🦰, आज ऐसा चाय☕ बना कर पिला दीजिये,
जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन भी नाचने💃 लगे,
.
भाभी थोड़ी देर सोची, फिर बोली,
भाभी- देवर जी, हमारे यहां गाय का दूध आता है नागिन का नहीं।🤣🤣
.
देवर- भाभी जी, मेरा दिल आपके प्यार में अंधा है,🫣
.
भाभी भी कुछ कम नही थी और बोली...👩🦰
भाभी- मेरा ख्याल छोड़ दो बेटा, मेरा पति एनाकोंडा है।🤣🤣
Devar Bhabhi Funny WhatsApp Jokes in Hindi | देवर भाई के मजेदार WhatsApp चुट्कुलें
devar bhabhi whatsapp jokes भी इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हैं। भाभी और देवर का रिश्ता भी खास होता है। भाभियां देवर में अपने भाई का रूप देखती है। उम्र में बड़ी भाभियां देवर की मित्र भी है (जैसे- college friends) और बड़ी बहन की धमक भी रखती हैं। उम्र में छोटी भाभियां सबसे मजेदार है क्योंकि इनका किरदार मित्र का भी है, सलाह भी मांगती है और छोटी बहनों की तरह ठुनकती भी है। भाभियां देवरों के छोटी-मोटी गलतियाँ मां और चाचियों से छुपाकर भी रखती हैं लेकिन बाद में डांट लगाकर समझाती भी हैं। इनके बीच बातों को लेकर लड़ाई भी होती है और हंसी मजाक भी। तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ short funny bhabhi whatsapp jokes पर।
.
देवर ने किचन में रखे 4 ब्रेड🍞 तावे पर सेंकी और पास में रखी हरी चटनी🥫 लगाकर खा लिया।
.
कुछ देर बाद उसकी भाभी👩🦰 बोली…
किचन में मेहंदी भिगो कर रखी थी वह मिल नहीं रही है,🙄
.
देवर जी आपने देखी क्या?🤣🤣
.
भाभी (तपाक से बोलीं) : देवर जी, एक बार आंटी🧕 बोल कर देखियें, कैसे रिप्लाई करती हैं।😝
.
देवर का मुहं देखने लायक था।🤣🤣
भाभी👱♀️ को उसी समय एक मजाक सूझी...😋
.
भाभी: देवर जी, आपकी रिस्तेदार आयी हैं- नमस्ते करियें।🤭
और यह बोलकर भाभी जोर-जोर से हसंने लगी।🤣
.
देवर भी कुछ कम नही था..🤔
.
बोला- " साली साहिबा नमस्ते "🤣🤣
हंसी के आरोग्य लाभ | Health Benefits of Laughter
Girlfriend Boyfriend Romantic Jokes in Hindi | गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के रोमांटिक चुटकुले
Teacher Student Comedy Jokes in Hindi | शिक्षक-छात्र के बीच कॉमेडी
.
भाभी: देवर जी, आपके Birthday🎂 के लिए इतने Mast कपडे👚 लिए हैं कि बस पूछो ही मत....
देवर के ख़ुशी का ठिकाना नही रहा😁 और बोला: मेरी प्यारी भाभी😘, लाओ दिखाओ,
भाभी : हां, अभी पहन के आती हूँ।🤪
.
यह सुनते ही, भैया हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये।🤣🤣
छोटा भाई : मेरी गलती से भैया,😔
भैया : अरे यार, ऐसा क्या किया तूने?😳
.
छोटा भाई: भाभी👩 ने लिपस्टिक💄 मांगी थी…मैंने गलती से फेवीकिक🎟️ दे दी।
.
भैया: जुग-जुग जियो मेरे भाई...भगवान ऐसा भाई सबको दे।🤣🤣
Devar Bhabhi Funny Quotes in Hindi | देवर भाभी फनी कोट्स
devar bhabhi funny quotes को भी पढकर लोग अपनी हँसी नही रोक पाते हैं। अक्सर परिवार में देवर अपनी भाभी को भाई की भांति व्यवहार करके खूब चिढाता हैं जिसके कारण दोनों के बीच छोटी-छोटी नोंकझोंक तो रोज चलती हीं रहती है। एक दिन ऐसा नहीं जाता कि दोनों एक दूसरें की हंसी-मजाक करते हुए टांग न खींचे। देवर भाभी के इन रिश्तों में प्यार के साथ-साथ तकरार भी रहती है। अगर देवर शादी शुदा हैं तो जब कभी भी देवर की उसकी पत्नी से यानि भाभी की देवरानी के साथ कहा सुनी होती है दोनो के झगड़े का निपटारा भाभी ही करती हैं। तो ज्यादा देर न करते हुए सीधे नजर डालते हैं कुछ short funny devar bhabhi quotes in hindi पर।
देवर भी वहाँ बैठा था और भाभी🤦♀️ के सहेली को देखे जा रहा था,😋
.
कुछ समय बाद कोई भिखारी भीख मांगने आता है और 5 से 6 बार आवाज लगता हैं,😐
देवर : भाभी, जाकर भीख दे दो, आपका भला हो जाएगा।🤔
.
भाभी : मेरे भले का पता नही, लेकिन यहा आपका भला नहीं होने दूंगी।🤣🤣
.
भैया : अगर मुझे लाटरी लगी तो तुम क्या करोगी?😁
भाभी : आधे पैसे लेकर हमेशा के लिए मायके चली जाउंगी,💎
मैं भी खुश और आप भी खुश।
.
भैया: 50 रुपये की लगी है ये ले 25 और निकल ले।🙂
.
इतना सुनते ही पास बैठा देवर हंसते-हंसते लोटपोट हो गया।🤣🤣
भाभी जी- क्या जी, आप हमें याद भी करते हो या नहीं?🫣
.
हमने कहा- अरे पगली, याद करना इतना आसान होता,
तो 10वीं और 12वीं में टॉप ना कर जाते।🤣🤣🤣
.
भाभी :देवर जी, अच्छा यह बताइए कि मैं👩🏼 मुर्ख हूँ या आपके भैया👨🏼?
देवर: मेरी प्यारी भाभी😊, यह बात तो सब लोग जानते हैं कि आप अत्यंत तीव्र बुद्धि की स्वामिनी हो,🤭
इसलिए यह कभी हो ही नहीं सकता कि...
आप किसी मूर्ख व्यक्ति से शादी👩❤️👨 करो।
.
भाभी अभी तक समझ नही पायी🤔 और इधर भैया ने देवर को नयें कपड़े Gift किये।😁😂🤣
चुटकुलों पर हंसी क्यों आती है? | Chutkule Par Hasi Kyo Aati Hai in Hindi
हंसी का विज्ञान: हंसी के पीछे छुपी वैज्ञानिक तथ्य | Science of Laughter: Scientific Facts Hidden Behind Laughter
चुटकुलों का जादू: हंसी की उत्पत्ति | The Magic of Jokes: The Origin of Laughter
.
भाभी(गुस्से से): आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूँ?🤐
देवर: अरे नहीं भाभी, आप तो रानी हो।😁
.
भाभी ख़ुशी से बोली : सच में मैं रानी हूँ।😜
.
देवर(भुनभुनाते हुए धीमे स्वर में): हां, उन सब की।😁😂🤣
समापन | Ending
देवर-भाभी के बीच हंसी-मजाक न केवल खुशियों का संचार करता है, बल्कि यह उनके बीच एक स्नेहपूर्ण और खुशहाल रिश्ते का प्रतीक भी होता है। भाभियां तो कई रिश्तों का निचोड़ होती है। समय पड़ने पर माँ, समय पड़ने पर बहन, समय पड़ने पर दोस्त (मित्र) और समय पड़ने पर संगिनी का role निभाने से कभी पीछे नहीं हटती हैं। कुल मिलाकर कहें तो देवर और भाभी का ये रिश्ता सारे रिश्तों मे लाजवाब होता है और इस रिश्ते को सम्मान की भावना से देखना चाहियें।
Good joks
ReplyDeleteBut kuchh new nikali bhai
प्रिय पाठक Abhinav,
Deleteआपका feedback हमारे लिए अत्यंत महत्पूर्ण हैं और हम इसपर कम कर रहे हैं 😊😊
धन्यवाद !!
Padk k acha lga is generation me bhi koi itna sundar devar or bhabhi k jokes bna rha h
ReplyDeleteBaki log to bnate h but nonveg jokes
प्रिय पाठक,
Deleteहमें अत्यंत प्रसन्नता हुई यह जानकर कि आपको हमारे ब्लॉग के लेख पसंद आये .
धन्यवाद !!