Home Page Advertisement [Top]

Post Page Advertisement [Top]

About Us

नमस्कार दोस्तों..


About Us Page


आपका हमारे ब्लॉग (
HindiJokeWoke.com) के बारे में जाननें हेतु इच्छुक देख, हमें बहुत खुशी 🙂 हुई। हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे ब्लॉग पर प्रकाशित लेख, फनी लतीफे, फनी शायरी, जुमले और हास्यप्रद जोक/चुटकुले पसंद आ रहें होंगे।

वक्त की बदलती धारा में, हमारी मनोरंजन की आदतें भी बदल रही हैं। जैसे-जैसे हम तकनीकी युग में आगे बढ़ रहे हैं, मनोरंजन का स्वरूप भी बदल रहा है। अब कहानियों, जोक्स, लतीफे और शायरी की पुस्तकों की जगह अब इंटरनेट पर मौजूद Websites और Blogs ने ले ली है। अब हमें लेखकों का एक नया रूप देखने को मिल रहा हैं जिन्हें हम ‘ब्लॉगर्स’ (Bloggers) कहते हैं और आज के दिन में, लेखकों के स्थान पर ब्लॉगर्स हैं, जो आपको हंसाते हैं।


तो चलिए अपने ब्लॉग के “About Us” पेज की शुरुआत करते हैं, जो हमारे प्रिय रीडर्स यानि आपको हमारे ब्लॉग के मकसद, उद्देश्य और ब्लॉग के बारे में सही समझने में मदद करेंगे।


पोर्टल (HindiJokeWoke) के बारे में तथ्य | Facts About The Portal


हमारी उड़ान: हमारे ब्लॉग (HindiJokeWoke.com) की स्थापना मई 2020 को एक सोच के साथ की गयी थी और वह सोच थी कि “हर मुसीबत को हंसी में बदलना।” हमारी उड़ान का मकसद यही हैं कि “रोज़ाना ज़िंदगी के थोड़े से ग़म को हँसी में उलटना और आपको ख़ुशियों से भर देना।”


हमारी दुनिया: यह एक ऐसा सफ़र है जहाँ हँसी का रास्ता अपने आप में मंज़र बन जाता है। हमारी दुनिया में आपको मिलेंगे ऐसे किस्से, जो आपको हँसी के पर्वतों पर ले जाएंगे। हमारी कोशिश यही है कि हर लेख, जोक/चुटकुला, हर बात, आपके दिन को रंगीन बनाए और आपको थोड़ा सा हँसाए। हम आशा करते हैं कि आप हमारे इस सफ़र में जुड़कर, हर मुसीबत को हँसी में बदलते हुए, हमारे साथ चलेंगे।


हमारा समर्थन: हम यह नहीं कहते कि हमारी दुनिया सिर्फ़ मजाक और हँसी की है। हम इस दुनिया में सच्चाई और इंसानियत को भी महत्व देते हैं। हम जानते हैं कि जीवन में हँसी और मज़ाक का महत्व क्या होता है। इसलिए, हम हर एक जोक के पीछे छुपी सीख को समझने की कोशिश करते हैं, ताकि हँसी के साथ-साथ समझदारी भी आए। यह ब्लॉग सिर्फ मनोरंजन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। किसी का उपहास उड़ाना या अपमानित करना इसका उद्देश्य कदापि ना है.ना रहेगा। ब्लॉग किसी विशेष लिंग (Gender) को महत्व देने का समर्थन नहीं करता अपितु सभी के लिए समान सम्मान देता है।


ब्लॉग के बारे में | About the Blog


हमारा ब्लॉग एक ऐसा मंच है जहाँ हँसी की बोलियाँ गुंगुनाती हैं और हँसी की दुनिया बसती है। इस ब्लॉग पर हम husband-wife, teacher-student, devar-bhabhi और girlfriend-boyfriend के प्यारे-नजारे लेकर आते हैं और इन रिश्तों पर हास्यप्रद हिंदी भाषी जोक/चुटकुले बनाकर उन्हें प्रकाशित करतें हैं। इतना ही नहीं बल्कि हम वतर्मान में हो रही घटनाओं (जैसे- चुनाव, कोरोना व क्रिकेट आदि) और हमारे भारतवर्ष में मनाएं जाने वाले त्योंहारों पर भी जोक/चुटकुले बनाकर उन्हें प्रकाशित करतें हैं, जो आपको मुस्कुराने पर मजबूर कर देंगे।


ब्लॉग कंटेंट्स (Contents) के बारें में:


अगर कंटेंट की बात करें तो इस ब्लॉग के लगभग अधिकतर लेख व कंटेंट मौलिक (Original) है, अर्थात लगभग अधिकतर लेख स्वयं ब्लॉग संस्थापक के द्वारा निर्मित व लिखित है। हाँ, कुछ जोक्स/चुटकुले आपको मिलते-जुलते नजर आ सकते हैं, किंतु ध्यान रहे वह ब्लॉग संस्थापक के द्वारा एक नए अथवा मोडिफाइड (Modified) रूप में प्रस्तुत किए गए हैं।


हिंदी भाषा में अत्यधिक रुचि होने के कारण ब्लॉग संस्थापक द्वारा अधिकतर लेख व जोक्स/चुटकुले हिंदी भाषा में प्रकाशित किए गए हैं, किंतु कुछ स्थानों पर बेहतर समझ के लिए हमने इंग्लिश (English) के शब्दों का भी प्रयोग किया है।


हमारे ब्लॉग का उद्देश्य एक सामाजिक और मनोरंजनात्मक कंटेंट प्रदान करना है, जो सभी आयु समूहों के लोगों को एक साथ ले जाए। इस बात का ध्यान रखते हुए हमने अपने ब्लॉग में कोई भी दोहरे अर्थ वाले (Double Meaning Jokes) और नॉन-वेज जोक्स/चुटकुलों को शामिल नहीं किया है। इस ब्लॉग के कंटेंट्स सभी के लिए तैयार किए हैं, चाहे बूढ़ा हो, जवान हो, छात्र हो, हर उपयोगकर्ता बिना किसी झिझक के हमारे ब्लॉग का उपयोग कर सकता है और प्रकाशित जोक्स/चुटकुलों को अपने माता-पिता, दोंस्तों व शिक्षकों को सुनाकर खुशियां बिखेर सकता है।


Note: यदि आपको हमारे ब्लॉग के किसी भी कंटेंट से निराशा/समस्या हो तो हम क्षमा चाहते हैं। आप उस कंटेंट को Email Id (hindijokewoke@gmail.com) पर साझा कर सकते हैं अथवा हमें Contact Us पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हम उस कंटेंट के बारे में तुरंत कार्रवाई करेंगे।


ब्लॉग संस्थापक (Founder) के बारे में | Meet the Creative Mind Behind HindiJokeWoke.com

 

Author Image | HindiJokeWoke

मैं सबसे पहले आपसे अपना परिचय करा देता हूं मेरा नाम सूरज मौर्या (Suraj Maurya) हैं। मैं भारतवर्ष के बिहार राज्य में गोपालगंज जिले का निवासी हूं। अपने ब्लॉग के माध्यम से आप सभी को हँसी-खुशी के साथ देखने के लिए उत्सुक हूँ। मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से मनोरंजन और खुशमिजाज अनुभव प्रदान करने का प्रयास करता हूँ।


शिक्षा | Education


औपचारिक तौर पर मैंने अपनी बैचलर्स आफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री गाजियाबाद के एक इंजीनियरिंग संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) ब्रांच से पूरी की है और वर्तमान में एक IT कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के रूप में कार्यरत हूं। मैंने अपनी 10वीं (2014) और 12वीं (2016) की शिक्षा आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज (सोनभद्र) से पूरी की है और बोर्ड की परीक्षाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) से हिंदी माध्यम से पास की है। 


ब्लॉगिंग अनुभव | Blogging Experience 


अपने कॉलेज के समय के दौरान मैं UC We Media के UC Browser (Mobile App) पर अपने चैनल के माध्यम से लेख, फनी लतीफे, फनी शायरी, जुमले और हास्यप्रद जोक/चुटकुले पब्लिश करता था। यही मेरा ब्लॉगिंग की करियर में पहला अनुभव था। UC We Media पर मेरे 70 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे। लेकिन वर्ष 2020 में भारत सरकार द्वारा डिजिटल स्ट्राइक के दौरान देश की सुरक्षा के हितों को ध्यान में रखते हुए चीन की अधिकतर मोबाइल एप्स (Mobile Apps) को बैन कर दिया गया, जिसमे UC Browser भी शामिल था। इसके बाद मैंने HindiJokeWoke.com ब्लॉग को बनाने का फैसला लिया।


अंत में, मैं बस यही कहूंगा कि हँसी और मनोरंजन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह ब्लॉग बनाने का मेरा उद्देश्य था कि “किसी की मुस्कान का कारण बन सकूं।” यदि आपने इस ब्लॉग से अपना मनोरंजन करके आनंद लिया हो, तो हम स्वयं को अपने उद्देश्य में सफल समझेंगे। इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।


हमेशा खुश रहें 😊 , हँसते रहें 😀, और अपने जीवन को उत्तेजित और मजेदार बनाए रखें।


शुभकामनाएं 🙏!

No comments:

Post a Comment

कृपया Comment में Link पोस्ट ना करें.

Bottom Ad [Post Page]