Home Page Advertisement [Top]

Post Page Advertisement [Top]

ChutkuleFather-Son JokesJokesपिता-पुत्र जोक्स

30+ Best of Father-Son Jokes in Hindi | बाप बेटे के मजेदार चुटकुले | Funny Jokes Images- Hindi Joke Woke


दोस्तों अगर बात करें Father-Son Jokes की तो लोगों को इस कैटेगरी के जोक्स पढ़ना काफी पसंद करते हैं। अगर आप वर्तमान में Father हैं तो इसके पहले आप भी कभी Son रहे होंगे। Beta तो हमेशा से ही Maa Ka Ladla होता है लेकिन अपने पिता से उतना ही डरता है। अगर बेटा कोई गलती करता है तो मां शायद उसकी ग़लतियों पर पर्दा डालकर उसे माफ भी कर दे, लेकिन अगर पिता को यह बात पता चल गई तब तो बेटे की खैर नहीं।
Funny_Father-Son_Jokes_in_Hindi-Hindi_Joke_Woke
ऐसी बात नहीं है कि बेटे को पिता से पीटने का डर होता है। मेरे Case ने मामला अलग है। मैंने तो पापा के बेल्ट से ज्यादा मम्मी के चप्पले और थप्पड़ खाई हैं। फिर भी बेटा हो या बेटी दोनों हीं अपने माता पिता के लिए दुनिया का सबसे अनमोल रत्न होते है। तो Father, Son, Daugther और Mother की जोड़ी को और मजेदार बनाने के हम आपके लिए Hindi Chutkule लेकर आए हैं।

HindiJokeWoke आपके लिए लेकर आया हैं, Best Father Son Jokes in Hindi. जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपने बचपन के दिनों को याद करके खूब हसेंगे। आपको बता दें कि हमारे ब्लॉग पर ‘Indian Baap Beta Jokes’ की कैटेगरी में Funny Jokes/Chutkula की वर्तमान संख्या 60 से भी ज्यादा है और आने वाले दिनों में New Jokes के शामिल होने के कारण बढ़ती जाएगी।

दोस्तों हमारा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हमारे ब्लॉग HindiJokeWoke पर पाठकों का अनुभव अन्य ब्लॉक की तुलना में बेहतर रहे। इसका ध्यान रखते हुए हमने अपने पोस्ट को और मजेदार बनाने के लिए ‘Father Son Jokes in Hindi Images’, Funny Shayari और Meme का भी प्रयोग किया है। इन Funny Meme और Images को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram और Pinterest पर शेयर कर सकते हैं। तो पढ़िए और “Has Lo Ji Bhar Ke”.

Best of Father-Son Jokes in Hindi, Baap Beta Jokes and Images are Here :

Bar में दो लोग दारू 🍻 पी रहे थे।
एक जो पूरा टून्न हो गया था, बोला : यार तेरी माँ बहुत सुंदर 😍 है, मुझे वो बहुत अच्छी लगती है मरता हूँ उस पर,
.
इस उम्र में भी एकदम हीरोइन 👸 दिखती है।
चारो ओर सन्नाटा...😰😰
.
लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा।
तभी दूसरा उठा और बोला : घर चलो, आपको दारु चढ़ गई है, पापा 😀😁😂

एक आदमी अपने 12 साल का बेटे को साथ लेकर एक होटल में गया,
पापा (वेटर से) : एक बियर 🍺 और एक आईसक्रीम 🍭 लाओ,
.
तभी बेटा तपाक से बोला : आईसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिये ना,
दे..चप्पल ..पे..चप्पल 😂😂😂

मंटू अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था 😈
.
दोस्त बोला : Oye मंटू, अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा है, 😧
.
मंटू : तो बाप कौन सा पेट्रोल पंप है, जो उड़ जायेगा। 😁😂😂
Funny_Father-Son_Jokes_in_Hindi-Hindi_Joke_Woke
हद हो गयी यार पागलपन कि एक एक दोस्त को Call किया तो
Caller Tune यह बजी...😐
.
"जिस व्यक्ति से आप सम्पर्क करना चाहते है, वे इस समय रजनीगंधा खा रहे है..
.
कृपया थूकने तक प्रतिक्षा करें" 😂😁😂

एक शराबी सडक पर जाते-जाते अचानक फिसलकर कीचड में गिर गया |😑
उसी वक्त बिजली चमकी 💥 तो शराबी बोला : हे भगवान,
.
एक तो पहले कीचड में गिरा दिया
और अब Photo भी खींच रहे हो | 😂😁😂

ATM पर आज पैसे निकालने गया था Card स्वाइप ही किया कि,
ATM के अंदर से पर्ची निकली 😟
जिस पे लिखा हुआ था...
.
"तेरी कसम भाई जहर खाने के भी पैसे नही है" 😂🙉😂

पिता : ओ बेवकूफ़ मैंने तुमको गीता दी थी पढ़ने के लिए क्या तुमने गीता पढ़ी, कुछ दिमाग मे घुसा? 😤
.
बेटा : हाँ पिताजी पढ़ ली और अब आप मरने के लिए तैयार हो जाओ
(बेटा कनपटी पर बंदूक रख देता है) 😨
.
पिता : बेटा ये क्या कर रहे हो, मैं तुम्हारा बाप हूँ
बेटा : पिताजी, 'ना कोई किसी का बाप है और ना कोई किसी का बेटा' ऐसा गीता में लिखा है 😂
.
पिता : बेटा मैं मर जाऊंगा
बेटा : पिताजी शरीर मरता है आत्मा कभी नही मरती! 😇
.
पिता ऑन द स्पॉट बेहोश 😂😂😂
Funny_Father-Son_Jokes_in_Hindi-Hindi_Joke_Woke
पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था
और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था। 😟
.
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है।
आजकल हर दुकान पर CCTV कैमरे लगे रहते हैं। 🙈😂😂
.
दे थप्पड़ दे थप्पड़😝👋

पप्पू को बेटा पैदा हुआ, 👦
.
4 महीने बाद उसका बेटा बीमार हो गया तो वो उसको उसी हॉस्पिटल मे ले गया जहा वो पैदा हुआ था।
.
डॉक्टर को दिखाने के बाद, डॉ ने उससे अपनी फीस मांगी तो,
पप्पू बोला : काहे की फीस अभी तो इसको यही से लिए हुए 4 महीने हुए है।
.
अभी तो ये वारण्टी मे है 😂😂😂

पापा : बेटी बड़ी होकर क्या करोगी?
लड़की : शादी...👫
.
पापा : गलत बात हैं
अभी से किसी का बुरा नही सोचते। 😂😌😁

एक आदमी होशियारी झाड़ रहा था, 😏
लोहा लोहे को काटता हैं और हीरा हीरे को काटता हैं, 😊
.
तभी पीछे से एक कुत्ते ने आकर उसे काट दिया। 😂😂😂
Funny_Father-Son_Jokes_in_Hindi-Hindi_Joke_Woke
एक शराबी छत पर से नीचे गिर गया, 👀
तुरंत सभी लोग वहा आए और पूछने लगे कि क्या हुआ?
.
शराबी : पता नही भाई,
मैं भी जस्ट अभी-अभी नीचे आया हूं। 😂😃😄

जज : जब तुम्हे पता था कि गाड़ी मिनिस्टर की Wife चला रही है, तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था। 😔
.
आदमी : कौन सा रोड साहब?
मै तो खेत में बीड़ी पी रहा था। 😂
.
जज : गिरफ्तार कर साले को धूम्रपान के जुर्म में। 😂😂😂

बाप : तुम सिगरेट पीते हो?☝
बेटा : नहीं पापा मैंने तो आजतक छुआ नहीं। 👀
.
बाप : ये लो 10 रुपये मेरे लिए 'गोल्ड फ्लैक' ले आओ।
बेटा : 2 रुपये और दो, 12 की आती हैं। 😉
.
दे चप्पल ! दे चप्पल !👞👞
साला बाप को उल्लू बनाता हैं। 😂😂😂

पापा : बेटी क्या बात हैं, आज फोन पर तुमने केवल 1 घंटे ही बात की। 😔
वैसे तो हमेशा 4 घंटे से ज्यादा बात करती हो?
.
बेटी : पता नही किसका रॉग नंबर था पापा। 😂😆😂

पप्पू : पता नहीं इस देश का क्या होगा.? 😒
भगत सिंह भी चले गए, 😓
अब्दूल कलाम जी भी नहीं रहे.. 😰
.
और..
आज कल मेरी भी तबियत कुछ सही नहीं रहती है़। 😂😂😂

बेटा : पापा, आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली?💑
पापा : उसके गाल का चोट सा तिल, 👰
.
बेटा : कमाल हैै,
इतनी सी छोटी चीज के लिये इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली। 😂😂😂
Funny_Father-Son_Jokes_in_Hindi-Hindi_Joke_Woke
5 साल का बच्चा : आई लव यू माँ।👶
माँ : आई लव यू टू बेटा।
.
16 साल का लड़का : आई लव यू मॉम। 👷
माँ : सॉरी बेटा ,पैसे नहीं हैं
.
25 साल का लड़का : आई लव यू माँ। 👱
माँ : कौन हैं वो चुडै़ल 👹, कहा रहती हैं ?
.
35 साल का आदमी : आई लव यू माँ।
माँ : बेटा मैंने पहले ही बोला था, उस लड़की से शादी 👰 मत करना।
.
और सबसे मजेदार...
55 साल का आदमी : आई लव यू माँ।
माँ : बेटा मैं किसी भी कागज पर साइन नहीं करूगी। 😂😂😂

एक दीवार पर लिखा था...
"यहा कुत्ते सुसु करते हैं।" 😂
.
फंटू ने वहॉ सुसु किया और फिर हँसकर बोला : इसे कहते हैं दिमाग...
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा। 😂😂😂

चिंटू के पिता जी : मेरा बेटा पढ़ने में कैसा हैं, 😉
.
टीचर : बस यह समझ लीजिए कि
.
आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसी के लिये की थी। 😂😂😂

चूहो की गैंग तलवार लेकर भाग रही थी, 👀
शेर ने पूछा : क्या हुआ, तुम लोग इतने गुस्से से क्यो भाग रहे हो, 😉
.
चूहा : हाथी की बेटी को किसी ने छेड़ 💘 किया हैं और
नाम हमारा आ रहा हैं। 😂😂😂

एक छोटा बच्चा दुकानदार से : अन्कल गोरा होने का क्रीम है क्या?☝
.
दुकानदार: हा हा है...
.
बच्चा : तो साले लगाते क्यों नहीं, रोज डरा देता हैं। 😃😂😁

बच्चा : मम्मी आप तो कहते थे कि परी उड़ती हैं, फिर अपनी पड़ोसन आन्टी क्यों नहीं उड़ती? 💆
मम्मी : उस चुड़ैल 👹 को परी किसने कहा?
.
बच्चा : पाप ने,
मम्मी : तो फिर बेटा आज उड़ेगी,
वो भी और तेरा बाप भी। 😂😂😂

एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा टीवी पर,
.
बच्चा : हम भी अपनी शादी में आइटम गर्ल 👯 नचवायेगे,
.
पिता : हरामखोर, ये तेरी बुआ और मौसी है। 😂😂😂

बाप : क्या हुआ बेटे, तू इतना उदास क्युं है ?😔
बेटा : जाने दीजिए पापा, आप नहीं समझोगे !😱
.
बाप : तू मुझे अपना दोस्त समझ बेटा और बोल,
बेटा : अबे जगमोहन, इस दिवाली में तेरी भाभी 💘 ने गिफ्ट में iPhone मांगा हैं।
.
बाप ने चप्पल टूटने तक मारा। 😂😂😂

एक बनिया अंतिम सांसे ले रहा था और 😇
बोला : मेरी बीवी कहां हैं ?
बीवी : मैं यही हूँ
.
बनिया : मेरी बेटी कहां हैं ?
बेटी : यही हूं पापा,
.
बनिया : मेरा बेटा कहां हैं ?
बेटा : यही हूँ पापा,
.
बनिया : सालो सब यहा हैं फिर दुकान पर कौन हैं? 😂😂😂

पसंद आए तो इन जोक्स को अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें।
दोस्तों आपको यह जोक्स कैसे लगे?
अपना जवाब हमें Comment Box में जरूर बताएं….।


1 comment:

कृपया Comment में Link पोस्ट ना करें.

Bottom Ad [Post Page]